उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी मच गई. यहां नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में बीती रात यह वारदात हुई. जहां 42 वर्षीय राहुल तिवारी, उनकी पत्नी 38 वर्षीय प्रीति और तीन बेटियों की हत्या कर दी गई. बेटियों की उम्र 12 साल, 7 साल और 5 साल बताई जा रही है. हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के भागलपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक हत्या का मामला सामने आया है। सामूहिक हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। मृतकों में राहुल तिवारी, उसकी पत्नी प्रीति तिवारी और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। बच्चों का नाम माही 12 वर्ष, पीहू 7 वर्ष और बेटा पोहू 5 वर्ष हैं। मौके से ही एक चौपड़ बरामद हुआ है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक राहुल तिवारी भागलपुर गांव में परिवार के साथ रहता था। वह मूल रूप से कौशांबी का रहने वाला था। वर्ष 2021 मंे राहुल ने यह मकान किराए पर लिया था। राहुल पशु बेचने का काम करता था। रोज की ही तरह पूरा परिवर कल रात खाना खाने के बाद सो गया था आज तड़के सभी मरे हुए पाए गए।