कानपुर। शिवली कोतवाली क्षेत्र के औगी गांव की महिला ने मायके न भेजने से नाराज होकर मंगलवार देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ पति व ससुर को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की। औगी गांव निवासी अंकित की शादी एक साल पहले देवराहट की लक्ष्मी (19) के साथ हुई थी। लक्ष्मी के मायके में मंगलवार को कोई कार्यक्रम होना था। लक्ष्मी उसमें जाना चाहती थी पर पति ने गेहूं कटाई के चलते असमर्थता जता दी। इससे गुस्से में लक्ष्मी ने अपने कमरे में छत के कुंडे में धोती का फंदा डालकर फांसी लगा ली।
देर शाम खेत से लौटे परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर देवराहट से लक्ष्मी के पिता जसवंत, मां गुड्डी व भाई संजय औगी आए और हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। कोतवाल वीके मिश्र, बाघपुर चौकी इंचार्ज अमरेंद्र प्रताप सिंह फील्ड स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। शिवली कोतवाल ने बताया कि पति व ससुर सुंदरलाल को हिरासत लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
मायके न भेजने पर महिला ने फांसी लगाकर दी जान

Read Time:1 Minute, 47 Second