स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में कोरोना के 412 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15529 हो चुका हैं। वहीं अब तक राज्य में 10912 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि मृतकों का कुल आंकड़ा 207 हो चुका हैं। आपको बता दें कि राज्य में कोरोना के 43559 मामले अभी भी सक्रिय हैं। आपको बता दें कि, कल 432 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
जानें, कितने मामले कहाँ से :
यह भी पढ़ें
चमोली में कोरोना के 3, बागेश्वर में 1, देहरादून में 18, हरिद्वार में 27, नैनीताल में 64, पौड़ी गढ़वाल में 10, रुद्रप्रयाग में 1, उधमसिंह नगर में 38 और उत्तरकाशी में 5 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसके अलावा 245 मामले प्राइवेट लैब में शामिल हैं।