Read Time:1 Minute, 16 Second
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नं0 16 के सिताबपुर में बलोधी टाइपिंग सेंटर स्थित गली में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वार्ड वासियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया है। वार्डवासियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि वर्तमान में वार्ड नं0 16 में सिताबपुर में बलोधी टाइपिंग सेंटर की गली में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जोकि मानक के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। कहा कि ठेकेदार के द्वारा सड़क को बगैर खुदाई किये ही पुरानी सड़क पर रेत बजरी बिछाकर खाना पूर्ति की जा रही है। जिससे सड़क का लेबल घरों से ऊपर हो रहा है, बरसात में बरसाती पानी घरों में घुसने की आशंका बनी हुई है। इस मौके पर मालती रावत, सुमित्रा रावत, संतोषी, लता ध्यानी, रघुलाल चमोला मौजूद थे।