कोटद्वार। बलासौड कोटद्वार में राज किशोर ममगाईं की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र के 19 वें स्थापना दिवस सादगी भरे माहौल में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता करते हुए ममगाईं ने भटकते हुए युवाओं को सृजन के लिए तयार करने की बात करते हुए कहा की युवा ही राष्ट्र निर्माण की अहम कड़ी है, यदि वे ईमानदार और समर्पित है तो राष्ट्र कभी कमजोर नहीं पड़ सकता। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक दिनेश चंद्र चौधरी जी ने दीप प्रजज्वलित कर किया। इस अवसर पर कुमारी शिल्पा रावत ने सरस्वती वंदना एवम् संगठन के कार्यकर्ताओं ने ” हम नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र, राष्ट्र के हम नन्हे हाथ ” समूह गान गाकर सब को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र चौधरी ने संगठन द्वारा विश्व पर्यावरण एवं नशामुक्त समाज के निर्माण में अहम भूमिका के लिए संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए कोविड 19 के दौरान गरीब एवम् कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करने वाले युवाओं मनीष कुकरेती, अनुराग कंडवाल, मोहित नेगी, अनूप एवम् शिल्पा रावत को वर्ष 2021 की एन 0 डी0 बी0 आर 0 जिलाध्यक्ष ट्रॉफी सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुंदर लाल जोशी ने संगठन के 19 वर्ष के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की महत्व पूर्ण भूमिका पर जोर दिया। संस्थापक आर 0 बी0 कंडवाल ने कहा कि आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है, हमारे युवा जो राष्ट्र के भविष्य है उन्हें इसका परित्याग करके मेहनती, अनुशासित और समय का सदुपयोगी बनाना होगा ताकि विपरीत परस्थितियों में भी अपने को स्थिर रख सकें। कार्यक्रम का समापन बद्रीनाथ विशम्बरम की आरती एवं् राष्ट्र गान के साथ किया गया। इस अवसर पर सुंदर लाल जोशी, दिनेश चंद्र चौधरी,, आर 0 बी0 कंडवाल,मोहित नेगी, अनुराग कंडवाल, श्रीमती कमला जोशी, मोहित नेगी, अनूप कंडवाल, पंकज नेगी एवम् शिल्पा रावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिल्पा रावत ने किया।
नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र ने सादगी से मनाया 19 वां स्थापना

Read Time:3 Minute, 9 Second