कोटद्वार। शनिवार को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जनपद पौड़ी की 29वीं जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कोटद्वार में किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से चयनित बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्टों का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर 10 श्रेष्ठ प्रोजेक्टों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया, जो आगामी 25 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जनपद पौड़ी के संरक्षक कृष्ण कुमार जोशी एवं जनपद समन्वयक राजेंद्र प्रसाद सुंद्रियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में विभिन्न विकास खंडों के 35 बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इस दौरान कार्यशाला का संचालन एकेडमिक समन्वयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जनपद पौड़ी श्रवण रावत ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक अनिल काला खिर्सू, विनोद कुमार शर्मा जयहरीखाल, महेंद्र राणा द्वारीखाल, परितोष रावत पाबौ, पूनम रावत पोखड़ा, शिखा पुंडीर कोट, प्रदीप सिंह गुसाईं कल्जीखाल, एस.पी. जोशी आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की 29वीं जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित

Read Time:1 Minute, 51 Second