राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 58601 हो चुका है। बीते 24 घंटे में 13 कोरोना संक्रमित की मौत हुई और 241 नए संक्रमित मिले है। वहीं, कल 376 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। जबकि 51862 स्वस्थ हुए हैं और 946 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में 5364 संक्रमितों का अभी इलाज चला रहा हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 88.50 प्रतिशत हो गई है।
यह भी पढ़ें
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून – 90
हरिद्वार -37
नैनीताल -23
अल्मोड़ा -20
उत्तरकाशी-18
पिथौरागढ़ -15
ऊधमसिंह नगर – 8
पौड़ी-7
चमोली – 7
चंपावत – 6
टिहरी – 6
रुद्रप्रयाग – 3
बागेश्वर -1