मंडावली। मंडावली क्षेत्र ग्राम मीरमपुर बेगा के सामने 19 वर्षीय युवक की खनन सामग्री से भरे डम्फर की चपेट में आकर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेजा। साथ ही डम्फर चलाने वाले अज्ञात चालक और डम्फर को अपने कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 3 बजे ग्राम काठ पुर उर्फ औरंगपुर बसंता का 19 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र राम अवतार सिंह मिर्जापुर सैद में कोल्हू पर काम करके घर वापस अपने गांव काठपुर जा रहा था कि पीछे से आ रहे खनन सामग्री से भरे डमफर के पहियों की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना बडी भयावह थी वहां मौजूद लोगों की आंखें नम थीं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इससे पहले कि चालक डमफर लेकर फरार होता, ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक और डम्फर को अपने कब्जे में ले लिया तथा मृतक के चाचा जयसिंह द्वारा दी गयी तहरीर पर उसके विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया।दुर्घटना से मृतक नवयुवक के घर में कोहराम मचा हुआ है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे तथा ओवर लोड डमफर बिला रोक टोक अंधाधुंध सडकों पर दौड रहे हैं जिस कारण अब तक कई दुर्घटनाऐं हो चुकी हैं।